मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी के ‘झूठे वादे से रहें सावधान’ ...‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया का...

बीजेपी के ‘झूठे वादे से रहें सावधान’ …‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। एक ओर जहां बीजेपी केजरीवाल के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी कर रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने के लिए जोर आजमाइश तेज कर दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
मनीष सिसोदिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘भाजपा की दोहरी राजनीति को समझिए। ये लोग झुग्गी वालों के साथ फोटो खिंचवाते हैं, उनके घर में खाना खाते हैं और फिर उनके वोट कटवा कर झुग्गियां तोड़ने की साजिश रचते हैं।’ इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि ‘आज प्रदर्शन का दिखावा करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में झुग्गीवासियों के अधिकार छीनने और उन्हें बेघर करने का प्रयास किया है और आज भी बीजेपी की सारी एजेंसियां झुग्गियों को उजाड़ने में लगी हैं। बीजेपी के झूठे वादे और गंदी राजनीति से सावधान रहें। झुग्गीवासियों के सच्चे साथी सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हैं।’ गौरतलब है कि दिल्ली की बीजेपी इकाई ने शनिवार को एक पोस्ट डाला था, जिसमें कहा गया था कि ८ दिसंबर, २०२४ को करीब १,००० झुग्गियों में बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली की बीजेपी इकाई ने अपने पोस्ट में यह भी कहा था कि इस प्रदर्शन में झुग्गीवासी और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी पोस्ट को लेकर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला है।

अन्य समाचार