मुख्यपृष्ठअपराधभदोही सांसद डॉ.रमेश चंद्र बिंद को फिर से मिली जान से मारने...

भदोही सांसद डॉ.रमेश चंद्र बिंद को फिर से मिली जान से मारने की धमकी

उमेश गुप्ता / वाराणसी
भदोही के भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बारे उनके व्यक्तिगत नंबर पर मैसेज कर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं और फिर जान से मारने की लिए भी कहा। मैसेज में कहा गया है कि जनपद में आओगे तो जान से मार दिए जाओगे। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। 10 दिनों के अंदर सांसद को यह दूसरी धमकी मिली है। इसके पहले दिल्ली में भी धमकी मिली थी, जिसमें दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद की तरफ से कहा गया है कि 11 अगस्त को शाम सात बजकर 49 मिनट पर उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर 11 मैसेज आए। जिसमें भद्दी-भद्दी गाली, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में लिखा है कि आप सरकार में हो मै भी सरकारी हूं। भदोही जनपद में आओगे तो जान से मार देंगे। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि सांसद को फोन से धमकी मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे