किसी भी पिता के लिए अपने बेटे की सक्सेस बहुत मायने रखती है। बॉलीवुड ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन समय-समय पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद सोशल मीडिया के माध्यम से बरसाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाले बिग बी ने एक बार फिर अभिषेक की तारीफों के पुल बांधे हैं और जूनियर बच्चन की जमकर तारीफ की है। दरअसल, अभिषेक अपनी आगामी फिल्म `घूमर’ के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था और अब जल्द ट्रेलर भी जारी किया जाएगा। बता दें कि `घूमर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर लीड रोल में हैं। ‘घूमर’ का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के कुछ शॉट्स देखे और बेहद इंप्रेस हुए। बिग बी ने ट्विटर पर ‘घूमर’ का पोस्टर शेयर किया और अभिषेक के किरदार के बेहतरीन एडेप्टेशन के लिए अभिषेक की सराहना की। अमिताभ बच्चन ने बेटे को प्यार से भैयू कहते हुए ट्वीट किया और लिखा, `भैयू… ‘घूमर’ के लिए मेरा प्यार और शुभकामनाएं… कुछ शॉट्स देखे और यह आश्चर्यजनक है कि आपने कैसे फिल्म के सब्जेक्ट के अनुसार, किरदारों को कैसे एडेप्ट किया।