सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर जुबानी हमला बोला है। डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढ़ू बताते हुए कहा कि उनका और किरोड़ीलाल मीणा का एक ही मकसद है। दिल्ली से आई पर्ची से बनी सरकार को बदलना। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डोटासरा ने कहा, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कल से गोविंद डोटासरा के साढ़ू हो गए हैं। गोलमा देवी (किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी) और सुनिता डोटासरा (गोविंद डोटासरा की पत्नी) को बहन बना दिया। उन्होंने कहा, वे किरोड़ीलाल मीणा के साढू इसलिए बने हैं क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा भी यह चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची से बनी इस सरकार की पर्ची बदलनी चाहिए। वे खुद भी यह चाहते हैं कि किसान के काम नहीं करने वाली, दलित-पिछड़ों पर अपराध नहीं रोक पाने वाली, नौजवानों को नौकरी नहीं देने वाली `पर्ची सरकार’ की पर्ची बदलनी चाहिए। दोनों का मकसद एक ही है। इसलिए वे रिश्ते में भी साढू हुए।
बता दें इन दिनों प्रदेश की भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के बाद से ही डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वे पिछले दिनों में कई मंचों से अपनी पीड़ा सार्वजनिक तौर पर भी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, डॉ. किरोड़ीलाल के इस्तीफे को लेकर सरकार ने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है। उनका इस्तीफा मंजूर हुआ या नहीं हुआ। इसे लेकर भी सरकार की ओर से अभी तक साफतौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इसे लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा के भीतर और बाहर कांग्रेस नेता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे पर सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए।
भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम करके सत्ता लूटने का काम किया है
डोटासरा ने मीडिया से खास बातचीत में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बोला। उन्होंने एक देश एक चुनाव पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ९ महीने में किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। चुनावी वादे सारे हवा हवाई हुए। बिजली पानी सड़क सहित सभी व्यवस्थाएं चौपट हैं। इन्होंने (बीजेपी) केवल हिन्दू-मुस्लिम करके, झूठे वादे देश के प्रधानमंत्री से करवाकर सत्ता लूटने का काम किया है।