मुख्यपृष्ठखेलभज्जी ने बताया ‘सिरदर्द का इलाज’

भज्जी ने बताया ‘सिरदर्द का इलाज’

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने गाबा फतह करने के लिए भारतीय प्लेयर्स को थ्री-इन-वन फॉर्मूला दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम एक ही मैच में उनकी तीनों सलाह को अपनाती हैं तो जीत निश्चित है। उन्होंने भारत के लिए सिरदर्द बने ट्रैविस हेड से भी छुटकारा पाने के बारे में बात की। हरभजन सिंह ने कहा, ‘पहली बात यह है कि भारत को बैटिंग अच्छी करनी है। एडिलेड में बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। पार्टनरशिप नहीं हुई। ३०-४० रन की छोटी-छोटी पार्नटरशिप कीजिए, फिर उसके बाद मौका बनता है तो लंंबी साझेदारी करें। भज्जी ने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि बॉलिंग में प्लान अच्छा करना है। ट्रैविस हेड ने सिरदर्द बने हैं। बहुत मैचों में हमने उन्हें देखा। वह प्वाइंट और कवर की दिशा में रन बनाते हैं। आप एक काम करिए कि हेड को सीधा खिलाइए। बॉल आगे डालें। उन्हें लेग स्टंप की तरफ रन बनाने दें। थोड़ा बाउंसर भी डालिए। वह बाउंसर अच्छा नहीं खेलते हैं। मुझे लगता है कि यह प्लान उनके खिलाफ काम कर सकता है।’ ‘तीसरी बात है कि एक चेंज होना चाहिए। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप में से किसी एक को गाबा में खिलाना चाहिए। हर्षित राणा की जगह मौका देना चाहिए।

 

अन्य समाचार