प्रेम यादव / मीरा भायंदर
भायंदर-पूर्व के तालाव रोड का इलाका फेरीवालों के अतिक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। बीपी रोड और नवघर रोड को जोड़ने वाली ये सड़क शाम में फेरीवालों से भर जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर स्थित मनपा के प्रभाग क्रमांक ३ का कार्यालय होने के बावजूद अतिक्रमण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फेरीवालों ने न सिर्फ सड़क के दोनों ओर कब्जा कर रखा है, बल्कि कार्यालय के बाहर तक अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। ऐसे में नागरिकों को पैदल चलने और वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं।
तालाव रोड पर बढ़ती भीड़भाड़ के कारण चोरी और छीना-झपटी की घटनाएं भी आम हो गई हैं। नागरिकों का कहना है कि यह क्षेत्र फेरीवाला जोन में शामिल नहीं है, फिर भी फेरीवालों से अवैध शुल्क वसूलने का खेल चल रहा है। यह सीधे तौर पर मनपा के अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत को उजागर करता है।
मनपा का अतिक्रमण दस्ता नदारद
मनपा का अतिक्रमण दस्ता इस गंभीर स्थिति पर कार्रवाई करने के प्रति पूरी तरह उदासीन है। नागरिकों का आरोप है कि अधिकारियों की शह पर ही फेरीवालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे नियम-कानून को ताक पर रखकर धंधा चला रहे हैं।
नागरिकों की आवाज कौन सुनेगा?
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मनपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया है। इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। पैदल चलने की जगह तक नहीं बची, ऊपर से फेरीवालों के कारण ट्रैफिक जाम और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले से यह स्पष्ट है कि मनपा के अधिकारियों की उदासीनता और भ्रष्टाचार ने तलाव रोड को अराजकता का केंद्र बना दिया है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिकों की परेशानियां और बढ़ेंगी। मनपा को चाहिए कि वह अतिक्रमण दस्ते को सक्रिय करे, फेरीवालों के अवैध कब्जे को तुरंत हटाए और इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करे।