मुख्यपृष्ठग्लैमरकपिल से खफा भीष्म पितामह

कपिल से खफा भीष्म पितामह

महाभारत में भीष्म पितामह की कालजयी भूमिका करने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा से खफा नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुकेश ने बताया कि एक बार पुरस्कार समारोह में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उन्हें अनदेखा किया था। उन्होंने कहा, ‘वह (कपिल) मेरे बगल में १० मिनट तक बैठे रहे। भले ही हमने एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया हो, लेकिन हम सब एक-दूसरे से पूछते हैं, ‘आप वैâसे हैं’?’ उन्होंने कहा, ‘कपिल ने ‘हैलो’ भी नहीं कहा।’ इसके बाद कपिल के शो में जाने के सवाल पर मुकेश ने कहा कि उस शो में जाने के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया और अगर किया भी जाता तो वो मना कर देते। यही नहीं, मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को अश्लील भी बताया। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनकी समस्या क्या थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। हो सकता है कि ईगो और शर्म के कारण।

अन्य समाचार