-किसी भी आपत्तिजनक स्थिति से निपटने के लिए रहो तैयार,आयुक्त ने फायरब्रिगेड को दिया निर्देश
सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी मनपा आयुक्त व प्रशासक अजय वैद्य ने स्व.इंदिरा गांधी अस्पताल के सामने स्थित अग्निशमन दल का औचक निरीक्षण कर बारिश से पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद आयुक्त ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर आने वाले मानसून, प्री-मानसून की स्थिति, अचानक आपातकालीन स्थितियों के संबंध में अग्निशमन विभाग तैयार रहने के निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान आने वाले आकस्मिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के उपकरण को तैयार रखो। इस प्रकार का निर्देश मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए। साथ ही उन्होंने अग्निशमन दल के संसाधनों व वाहनों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।