मुख्यपृष्ठनए समाचारपालघर में गरजे भूमिपुत्र!  ...चलाया जा रहा विकास का बुलडोजर

पालघर में गरजे भूमिपुत्र!  …चलाया जा रहा विकास का बुलडोजर

योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पालघर में आदिवासियों की भूमि सेना और आदिवासी एकता परिषद सहित विभिन्न संगठनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आदिवासियों के नेता भरत वायडा ने आदिवासियों के अधिकारों की मांग करते हुए आरोप लगाया कि आज भी आदिवासी समाज विकास से कोसों दूर है तथा पिछड़ा हुआ है। भूमि सेना और आदिवासी एकता परिषद की अगुवाई में पालघर में विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें हजारों आदिवासियों सहित महिलाओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी की अगुवाई भूमिसेना के अध्यक्ष कालू राम धोधड़े ने की। इस दौरान महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आदिवासी नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासियों का विकास सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है। आदिवासी एकता परिषद व भूमि सेना के नेता शशि सोनावणे ने कहा कि आदिवासियों की जमीनों का अधिग्रहण कर उन पर विकास का बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिसका हम विरोध करते हैं। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विधायक भुसारा ने कहा कि वह आदिवासियों के हक के लिए लड़ते रहेंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से आदिवासियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। शिवसेना के जिलाप्रमुख अनूप पाटील, जिलाप्रमुख अजय ठाकुर, भारती कामड़ी, डॉ. विश्वास वलवी, राकेश पाटील सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे।

अन्य समाचार