यूं तो बॉलीवुड के सितारों को अपने डायलॉग रटने की कला बखूबी आती है। लेकिन कभी-कभी वे अपने डायलॉग भूल भी जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आलिया भट्ट के साथ हुआ। जब वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता पहुंची थीं। लेकिन वहां उनकी किरकिरी हो गई। हुआ ये कि बार-बार याद करने के बाद भी आलिया बंगाली में अपनी लाइनें भूल गईं। एक्ट्रेस जब फिल्म को प्रमोट करने कोलकाता पहुंची थीं तो वहां की वीडियो और फोटो उन्होंने शेयर की है, जिसमें वो स्टेज पर जाने से पहले बंगाली में कुछ लाइनें याद करती दिख रही हैं। स्टेज पर पहुंचने के बाद आलिया एक-दो लाइन ही बोल पाती हैं और बाकी सब भूल जाती हैं। वैसे आलिया, आप एक अभिनेत्री हो आपके लिए भूलने की आदत अच्छी नहीं है…!