मुख्यपृष्ठविश्वबेटे को बेचने के लिए फेसबुक पर बोली!

बेटे को बेचने के लिए फेसबुक पर बोली!

अमेरिका के टेक्सस की रहनेवाली जुनिपर ब्रायसन नाम की एक महिला ने अपने बेटे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही उसे बेचने के लिए फेसबुक पर बोली लगा दी। जुनिपर ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया। उसने अपने बेटे की एक फोटो खींची और फेसबुक पर इसे गोद लेने की अपील लिख दी। उसने पोस्ट में लिखा, `जन्म देने वाली मां, गोद लेने वाले मां-बाप को ढूंढ़ रही हैं।’ उसने साथ ही लिखा कि जो भी बच्चे को गोद लेगा, वो खुद उसके पास जाएगी, क्योंकि वो नहीं चाहती कि बच्चा सरकार की निगरानी में जाए। बात इतनी ही नहीं थी, उसने ये भी लिखा कि वो बच्चे के बदले पैसे चाहती है। उसके मुताबिव, वो एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होकर नौकरी करना चाहती है या फिर उसे घर का डाउन पेमेंट मिल जाए।
ब्रायसन की इस अपील पर कुल ७ परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। एक परिवार तो ३०० मील से चलकर बच्चे को लेने आ रहा था, लेकिन जुनिपर ने उनसे इतने पैसे मांगे कि उन्हें वापस लौटना पड़ गया। बाद में पता चला कि ब्रायसन के बच्चे को जन्म के पहले से ही वेंडी विलियम्स नाम की स्थानीय महिला गोद लेना चाहती थी। वो लेबर पेन के दौरान उसे अस्पताल भी ले गई थी और उसके साथ रही। वो बच्चे को कानूनी तौर पर अपने साथ रखना चाहती थी। इसी बीच उसे फेसबुक पेज से अजीबोगरीब मैसेज आने लगे।

अन्य समाचार