मुख्यपृष्ठसमाचारटिकट की कालाबाजारी पर रेलवे का बड़ा एक्शन

टिकट की कालाबाजारी पर रेलवे का बड़ा एक्शन

-रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाला शातिर गिरफ्तार

सामना संवाददाता / कल्याण

टिटवाला रेलवे पुलिस और सीआईबी कल्याण को सूचना मिली थी कि मोहने बाजार के महाकाल पैनकार्ड सेवा केंद्र पर ई-टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए नंदू भिकन जाधव नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हजारों रुपए के आने वाले समय की यात्रा के करीबन दस ई-टिकट बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जनाकरी के अनुसार, टिटवाला रेलवे पुलिस थाने के हद में आने वाले अंबिवली के मोहने बाजार में महाकाल पैनकार्ड सेवा के नाम से एक केंद्र है, जिसका संचालक नंदू भिकन जाधव करता है। सीआईबी कल्याण को जानकारी मिली कि वहां पर ई-टिकिट की कालाबाजरी की जा रही है। सीआईबी कल्याण ब्रांच के इंचार्ज सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में विजय पाटील की टीम टिटवाला आरपीएफ की मदद से शनिवार देर शाम महाकाल सेंटर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान ली गयी तलाशी में चार पर्सनल आईडी, दस ई-टिकट, मोबाइल और कंप्यूटर सहित टिकट निकालने के उपयोग में आने वाला अन्य सामान बरामद किया। सीआईबी द्वारा पंचनामा करने के बाद जांच के लिए आरपीएफ थाना टिटवाला को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फेक पर्सनल यूजर आईडी बनाकर जरूरतमंद रेल यात्रियों से अंकित किराया से अधिक रुपए ले रहा था। इसके अलावा आरोपी उसकी पत्नी के आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड भी यूज करता था। सीआईबी इंचार्ज शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद पंचनामा किया गया और रेल अधिनियम की धारा 143 के अनुसार कार्रवाई की गई। मामले की जांच टिटवाला आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक अनूप शर्मा कर रहे हैं।

अन्य समाचार