11 लाख से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त
सामना संवाददाता/ठाणे
ठाणे पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए कीमत के नशीले पदार्थ और कफ सिरप बरामद किए हैं, जिन्हें अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
पहला मामला खर्डीगांव तालाब के पास हुआ, जहां पुलिस ने अब्दुल रहमान सैयद उर्फ नोडी (निवासी खौनीगांव) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 60.3 ग्राम मेफोड्रोन (एम.डी) बरामद किया, जो वह बिक्री के लिए लेकर आया था। मेफोड्रोन एक शक्तिशाली और अवैध नशीला पदार्थ है, जिसे आमतौर पर ‘सिंथेटिक ड्रग’ कहा जाता है। इस संबंध में मुंब्रा पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8 (सी), 22 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई कल्याण फाटा पर स्थित कूल्हड वडापाव सेंटर के पास हुई, जहां एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने शमसुद्दीन पावले नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। जांच के दौरान, आरोपी के पास से 720 कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं, जो अवैध रूप से रखी गई थीं। कफ सिरप का दुरुपयोग नशीली दवाओं के रूप में किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है। इस मामले में शिल-डायघर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।