मुख्यपृष्ठअपराधठाणे क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई! ...एंटी नारकोटिक्स शाखा ने २८  लाख...

ठाणे क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई! …एंटी नारकोटिक्स शाखा ने २८  लाख ८८  हजार रुपए की एमडी जब्त, दो लोगों को किया गिरफ्तार 

सामना संवाददाता  / ठाणे

ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी- नारकोटिक्स शाखा ने मीरा रोड निवासी २  आरोपियों को मानपाडा से गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से १५२. ५  ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) पाउडर जब्त किया है, जो नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस के अनुसार जब्त माल की बाजार में कीमत करीब २५ लाख ८८ हजार ८२० रुपए है।

ठाणे पुलिस द्वारा  मिली जानकारी अनुसार ठाणे पुलिस आयुक्त की निगरानी में ठाणे पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी है और इसी संबंध उनके एक स्टाफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मानपाड़ा इलाके में नशा बेचने के लिए आने वाले हैं, इसके बाद यहां एंटी  नारकोटिक  के वरिष्ठ निरीक्षिक राहुल मस्के के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मानपाडा पुलिस स्टेशन के हैप्पी व्हील सर्कल के पास से नया नगर मीरा रोड निवासी मोईन मोहम्मद आरिफ निर्बाण (२९ ) को और मुजामिल लियाकत नागौरी (२७ ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनके  कब्जे से १५२. ५ ग्राम वजनी एमडी बरामद हुई। जिसकी कीमत २८  लाख ८८  हजार ८२० रुपए है। आरोपी के खिलाफ चीतलसर पोलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट  के तहत मामला दर्ज किया गया है।न्यायलय ने आरोपियों को  पोलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया.

अन्य समाचार