मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव के पहले भाजपा को बड़ा झटका... सैकड़ों मुस्लिम नेताओं ने बांधा...

चुनाव के पहले भाजपा को बड़ा झटका… सैकड़ों मुस्लिम नेताओं ने बांधा शिवबंधन

सगीर अंसारी / मुंबई

कल भाजपा को जोरदार झटका लगा। ‘मातोश्री’ में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में भाजपा महाराष्ट्र और मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवबंधन बांधा। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर शिवसेना की उपनेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी उपस्थित थीं।
भाजपा को बहुत बड़ा झटका देते हुए मोहम्मद हुसैन खान (भाजपा महाराष्ट्र अल्पसंख्यक सचिव), शमीमबानो खान (भाजपा उत्तर-पश्चिम जिला सचिव), मुबारक शेख (भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष), वसीम खान (भाजपा-मानखुर्द तालुका अध्यक्ष) आदि के रूप में मिला है। इनके शिवसेना में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मुंबई और महाराष्ट्र में फायदा होगा।
शमीम बानो खान के अनुसार, मैंने व मेरे साथियों ने पार्टी को बढ़ाने के लिए दिनरात एक कर मेहनत की ताकि देश तरक्की करे, लेकिन १० सालों में देश आगे बढ़ने के बजाय काफी पीछे चला गया। भाजपा आज देश के विकास के बजाय सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है। आज अन्नदाता कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर रहा है। बेरोजगार नौजवान अपनी रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी मर रहा है, लेकिन बेशर्म भाजपा नेता सिर्फ गारंटी ही दे रहे हैं। हमने जो आज यह कदम उठाया है, वो बहुत पहले ही उठाना चाहिए था, वहीं मोहम्मद हुसैन खान ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में हमने व हमारे मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को हजारों की तादात में वोट दिलाए, लेकिन इन १० सालों में भाजपा ने इस क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। आज चुनाव के दौरान भी भाजपा के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा सिर्फ इसलिए इस इलाके में नहीं आ रहे हैं क्योंकि यह एक मुस्लिम बहुल इलाका है।

अन्य समाचार