सामना संवाददाता / नई दिल्ली
हरियाणा में चुनाव की घोषणा के साथ ही दुष्यंत चौटाला की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। २४ घंटे के भीतर उनके ४ विधायक पार्टी को जननायक जनता पार्टी को गुडबाय कह चुके हैं। ये हैं ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और राम करण काला।
जेजेपी ने भेजा विधायकों को कानूनी नोटिस!
चार ने दिया है पार्टी से इस्तीफा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है, सूबे में १ अक्टूबर को एक ही फेज में ९० सीटों पर चुनाव होंगे और ४ अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही जेजेपी में भगदड़ मची हुई है। जेजेपी से पिछले २४ घंटे में ४ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, अनूप धानक और राम करण काला का नाम शामिल है। पार्टी ने इन विधायकों को कानूनी नोटिस भी भेज दिया है।
बता दें कि हरियाणा के टोहाना से जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने कल पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दिया है, उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले पार्टी के एक और विधायक और पूर्व मंत्री अनूप धानक और रामकरण काला ने भी पार्टी छोड़ दी है। विधायक रामकरण काला ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। ईश्वर सिंह ने वैâथल की गुहला विधानसभा सीट से २०१९ में जेजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी। विधायक ईश्वर सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है। जेजेपी के ऑफिस सेक्रेट्री रणधीर सिंह ने कहा कि जब हमारी नई पार्टी बनी थी, तो नेता पार्टी में शामिल हुए और विधायक बन गए। अब चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी छोड़ रहे हैं। रणधीर सिंह ने कहा कि हमने सभी को लीगल नोटिस दिए हैं। एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत नोटिस दिए गए हैं, जिनके जवाब भी आ गए हैं, रामकरण काला ने २ बार जवाब भेजा और खुद उनसे मिलकर गए थे।