मुख्यपृष्ठग्लैमरबिग बॉस, राड़ा!

बिग बॉस, राड़ा!

इन दिनों `बिग बॉस ओटीटी ३’ में हाईवोल्टज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले हफ्ते अरमान मलिक ने विशाल पांडे्य को तमाचा जड़ दिया था वहीं दूसरी ओर अब अरमान की पत्नी कृतिका मलिक और सना मकबूल की भी लड़ाई देखने को मिली। इसके नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कृतिका और सना आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर कमेंट्स के तीखे तीर चलाती दिख रही हैं। दरअसल, कृतिका की किसी बात पर सना इतनी भड़क जाती हैं कि उन्हें बहुत भला-बुरा कहत हैं। दिखाए गए नए प्रोमो में सना कहती नजर आ रही हैं, `अरे अरे अरे… मेरी पर्सनलिटी पर सवाल कर रही है। पर्सनलिटी तो उनकी दिखी है। वो तो `पल्टू’ है।’ आगे सना कहती हैं, `टॉक टू माय हैंड एंड, टॉक टू माय शूज… एंड माई शूज इज वेरी एक्सपेंसिव (मेरे हाथों से और चप्पल से बात करो और मेरी चप्पल बहुत महंगी है)। अब मैं अपनी चप्पल दिखाकर ही बात करुंगी उससे।’

अन्य समाचार