•भारत सरकार से डायरेक्ट एक्शन की मांग।
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद ‘यूनुस राज’ में वहां के अल्पसंख्यकों व डेढ़ करोड़ हिंदुओं के साथ पाशविक बर्बरता, उत्पीड़न और कत्लेआम पर यूपी के सुल्तानपुर में हिंदू जनाक्रोश फूट पड़ा। तमाम सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों के लोग हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले सड़क पर उतर पड़े। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राएं, युवतियां और साधु-संत भी शामिल थे। पहले सभा और फिर डीएम को ज्ञापन देकर यूएन की बांग्लादेश घटनाक्रम पर चुप्पी पर नाराजगी जताते शीघ्र भारत सरकार से सीधी सैन्य कार्रवाई करने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की।
दोपहर बाद सुल्तानपुर मुख्यालय के तिकोनिया पार्क में शहर के प्रमुख मठ-मंदिरों के पुजारियों व साधु-संतों के साथ गोलाघाट वेदांती आश्रम के महंत स्वामी श्रीराम प्रपन्नाचार्य महाराज आदि की अगुवाई में सभा हुई। जिसमें सभी प्रबुद्ध समुदाय के लोग मौजूद थे। श्रीरामप्रपन्नाचार्य ने कहा कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार में कट्टरपंथियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से समूल नष्ट करने और उन्हें देश छोड़ने को मजबूर करने के लिए जो कत्लेआम, लूटपाट,आगजनी, महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ व जबरन सरकारी पदों से इस्तीफ़ा लेने की जो घटनाएं हो रही हैं।उसने समूची मानवता को शर्मसार कर दिया है। इसके बाद समिति प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार से तत्काल बांग्लादेश में डायरेक्ट एक्शन के लिये राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और फिर सभा रैली में परिवर्तित हो गई। हाथों में ‘बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दो’, ‘सेव द बंगलादेशी हिंदू’ आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर हजारों लोग सड़क पर उतर पड़े। लगभग एक किलोमीटर लंबा कारवां हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करता नजर आया कलेक्ट्रेट से पंचमुखी, शाहगंज, चौक, घंटाघर, अस्पताल रोड, सिविल लाइन , आज़ाद पार्क होते हुए पुनः तिकोनिया पहुंचकर मार्च सभा में विसर्जित हो गया।
कार्रवाई की बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं को न्याय दिया जाए और मारे गए लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। उनकी नष्ट की गई संपत्ति की भरपाई किये जाने व दोषी कट्टरपंथियों की संपत्ति जब्त कर उन्हें यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके बाद हिंदू प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर पड़े। फिर कलेक्ट्रेट से होते हुए डाकखाना,शाहगंज चौराहा, चौक ठठेरी बाजार,सब्जी मंडी जिला अस्पताल एवं बस स्टेशन तक लम्बा मार्च निकाला।हिंदू संगठनों के लोग हाथों में तख्तियां लिए थे, जिसमें हिंदू परिवार को न्याय दो के स्लोगन लिखे थे। सभी लोग हिंदुओं को न्याय दो न्याय-दो के नारे लगा रहे थे।मार्च पुनः तिकोनिया पार्क में पहुंचकर विसर्जित हो गया। कार्यक्रम में विहिप के प्रांतीय संपर्क प्रमुख नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह, गुरुसिंह सभा के सुदीप पाल सिंह, अपराध निरोधक समिति के एबी सिंह, व्यापार मंडल के हिमांशु मालवीय, श्यामबिहारी व्यापार मंडल के सतनाम बग्गा, पुरानी हनुमानगढ़ी के पुजारी कृष्ण कुमार दूबे, चौक हनुमानगढ़ी के रमाकांत पांडेय, नागा साधु विश्वनाथ गिरि, विभाग संघ चालक डॉ एके सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, चिन्मय मिशन के डा. जेपी सिंह, शक्ति पाठक, प्रशांत सिंह,विधायकगण राजबाबू उपाध्याय, सीताराम वर्मा,राजेश गौतम,
भानु सिंह,विजय सिंह रघुवंशी,सोहनलाल,गौरव पाण्डे, सुशील सिंह, पूजा कसौधन, संजय सोमवंशी, रजनीश मिश्र, आलोक कानोडिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।