सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं, जिसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच विवाद चल रहा है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि महायुति के अंदरखाने महागड़बड़ चल रहा है। बताया जाता है कि यह महागड़बड़ लाडली बहन योजना, धर्म को लेकर बयानबाजी, सीट बंटवारे आदि ऐसी घटनाएं हैं जिसकी वजह से उक्त तीनों नेताओं के बीच अंदरखाने नाराजगी चल रही है। बताया जाता है कि लाडली बहन योजना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से नाराज हैं। वहीं हिंदू-मुस्लिम पर बयानबाजी को लेकर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार बीजेपी से नाराज बताए जाते हैं। महामंडलों को लेकर अजीत पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से नाराज चल रहे हैं तो वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार से नाराज है। महायुति के भीतर चल रही यह नाराजगी कई मौकों पर लोगों के सामने से देखने को भी मिली है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव २०२४ में एमवीए के सामने महायुति को हार का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र की इस सरकार को ट्रिपल इंजिन सरकार कहते हैं, हालांकि तीनों पार्टियों के एक-दूसरे पर नाराज होने से इस सरकार को ब्रेक लग रहा है, जिसका प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है। बता दें कि लाडली बहन के मुद्दे पर पिछली वैâबिनेट की बैठक में अजीत पवार के मंत्री से सीधा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भिड़ गए थे।