मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति की महाचूक! ...लाडली बहन योजना का पैसा बेटे के खाते में...

महायुति की महाचूक! …लाडली बहन योजना का पैसा बेटे के खाते में डाला

अब पैसे वापस लेने की बात कह रहा प्रशासन

सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनावों से पहले महायुति सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहन योजना का लाखों महिलाओं को लाभ मिला। वहीं अब इस योजना की जांच में कुछ चौंकानेवाली जानकारी सामने आ रही है। धुले जिले के नकाणे गांव की एक महिला भिकूबाई खैरनार ने खुद ही लाडली बहन योजना में हुई चूक को स्वीकार किया है। हालांकि, इस मामले में सरकार की ओर से की गई चूक भी उजागर हुई है।
भिकूबाई ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सरकार ने उनके खाते में पैसे न भेजकर उनके बटे के खाते में साढ़े सात हजार रुपए जमा कर दिए। जब भिकूबाई को इस गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने स्वयं प्रशासन से संपर्क कर इस राशि को वापस करने का निर्णय लिया और पैसे सरकार के खजाने में जमा कराए। यहां सवाल उठता है कि जब आवेदन भिकूबाई का था तो उनके बेटे के खाते में पैसे क्यों गए। क्या सरकार ने पहले आवेदनकर्ताओं के खातों की सही जांच की थी? यह स्थिति दर्शाती है कि योजना की शुरुआत में सरकार ने सही तरीके से जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई थी, जिसके कारण फर्जी लाभ और गलत तरीके से पैसे प्राप्त करने के मामल सामने आए। इसीलिए प्रशासन अब जांच के बाद अपात्र लाभर्थियों से पैसे वापस लेने की बात कर रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के बाद भिकूबाई से पैसे वापस लेकर उन्हें फिर से सही प्रक्रिया के तहत योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है। भिकूबाई ने इस सुधार प्रक्रिया का स्वागत करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि सरकार को योजना के तहत लाभार्थियों की सही जांच पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि वास्तविक पात्र महिलाओं तक योजना का सही लाभ पहुंच सके।

अन्य समाचार