मुख्यपृष्ठग्लैमरछोटी बहू की बड़ी खुशखबरी

छोटी बहू की बड़ी खुशखबरी

पिछले कई दिनों से टीवी की `छोटी बहू’ रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उनके फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे। लेकिन देर से ही सही रुबीना और अभिनव ने एक पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी की सबसे बड़े खुशखबरी शेयर की है।
बेबी बंप के साथ दोनों ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। वहीं अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां वे एक झूले में बैठकर बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। रुबीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रविवार को एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के एथनिक सूट पहने दिखाई दे रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने मिंट ब्लू प्रिंटेड दुपट्टा लिया है। साथ ही अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में सिल्वर झुमके और खुले बाल रखे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रुबीना बगीचे के झूले पर बैठकर धीरे-धीरे झूलते हुए नजर आ रही हैं।

अन्य समाचार