मुख्यपृष्ठनए समाचारयात्रियों के लिए बड़ी राहत! ...मेट्रो का सफर हुआ सस्ता ...टिकट के...

यात्रियों के लिए बड़ी राहत! …मेट्रो का सफर हुआ सस्ता …टिकट के दाम ३३ फीसदी घटे

सामना संवाददाता / मुंबई
मेट्रो से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर है। मेट्रो के टिकट के दाम ३३ फीसदी तक कम करने का पैâसला किया गया है। मुंबईकरों के लिए लोकल और मेट्रो यात्रा नियमित है। चूंकि मेट्रो टिकट महंगे हैं, इसलिए यात्री अक्सर मेट्रो के बजाय लोकल को प्राथमिकता देते हैं। अब मेट्रो में यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। मेट्रो यात्रा लाखों मुंबईकरों के लिए एक आवश्यकता बन गई है। ऐसे में सिडको कॉर्पोरेशन ने मुंबईकरों को बड़ी राहत दी है। सिडको कॉर्पोरेशन ने बेलापुर से पेंडार मेट्रो रूट पर मेट्रो टिकट की कीमतें कम करने का पैâसला किया है।
सिडको कॉर्पोरेशन ने इस रूट पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को राहत देने के लिए मेट्रो के टिकट के दाम कम कर दिए हैं। संशोधित दरों के अनुसार, पहले ० से २ किमी. और २ से ४ कि.मी. के लिए १० रुपए, अगले ४ से ६ किमी. और ६ से ८ किमी और ८ से १० किमी के लिए २० रुपए। अगली दूरी के लिए ३० रुपए, जिसमें चरण भी शामिल है। बताया गया है कि पहले बेलापुर टर्मिनल से पेंडार स्टेज के लिए टिकट की कीमत ४० रुपए थी, अब उसी टिकट की कीमत ३० रुपए होगी।
इस बीच १७ नवंबर २०२३ से इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू हो गई है। नई मुंबई मेट्रो सेवाओं के लिए संशोधित किराया ०७ सितंबर २०२४ से लागू होगा। संशोधित दरों के अनुसार, टिकट की न्यूनतम कीमत १० रुपए और अधिकतम टिकट की कीमत ३० रुपए होगी। टिकट की कीमतें कम कर दी गई हैं, ताकि अधिक संख्या में यात्री मेट्रो सेवा का लाभ उठा सकें, जो एक तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प है। संशोधित किराए से छोटी दूरी और लंबी दूरी दोनों के यात्रियों को फायदा होगा।

अन्य समाचार

भीड़