मुख्यपृष्ठनए समाचारवर्ली बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा...आरोपी मिहिर शाह ने...

वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा…आरोपी मिहिर शाह ने नहीं पी थी शराब!..निगेटिव आई फोरेंसिक रिपोर्ट  

सामना संवाददाता / मुंबई 

मुंबई के वर्ली बीएमडब्ल्यू  हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है, जो कि निगेटिव है। इसका मतलब है कि घटना के वक्त आरोपी मिहिर शाह शराब के नशे में नहीं था। एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने जब मिहिर शाह को गिरफ्तार किया था तो उसके ब्लड और पेशाब के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम वर्ली पुलिस को मिली। फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब के न पाए जाने के कारण अब पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर यह मामला अदालत में पेश करना होगा। गौरतलब है कि वर्ली पुलिस ने घटना के करीब ५८ घंटे बाद आरोपी मिहिर शाह को विरार से गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि काफी समय बीत जाने के कारण पकड़े जाने से पहले शराब उसके शरीर से निकल चुकी थी। यही नहीं अगर फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आती तो पुलिस के लिए यह मामला आसान हो जाता। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण पुलिस के लिए ये केस अब बड़ा चैलेंज है। बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में ७ जुलाई  के तड़के वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने दंपति सवार एक स्कूटर को टक्कर मारी थी, जिसमें कावेरी नखवा (४५) नामक महिला की मौत हो गई और उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे।

अन्य समाचार