इन दिनों बिग बॉस ओटीटी २ के एक वीडियो ने जमकर बवाल मचाया है। बात भी बवाल मचानेवाली ही है। दरअसल, वायरल एक क्लिप ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे सोफे में बैठी बात करती नजर आ रही हैं और पूजा के बराबर में एक ब्लैक कलर का मोबाइल फोन सोफे पर रखा दिखाई दे रहा है। बिग बॉस ओटीटी २ के लाइव फीड से वायरल हो रहे इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचना शुरू हो गया है। एक यूजर का कहना है कि अब तो प्रूफ मिल गया… ये है बिग बॉस की सच्चाई। तो दूसरे ने लिखा- एल्विश यादव ने पूजा के फोन के बारे में जब बात की थी, मतलब वह सही बोल रहा था कि इसके पास फोन है। तीसरे ने लिखा, एल्विश का शक सही निकला। बता दें, बिग बॉस ओटीटी २ में अब तक कई बार फोन का जिक्र छिड़ चुका है, वहीं यह पहली बार है कि कोई क्लिप सामने आया है। हालांकि, पूजा का फोन के साथ वायरल हो रहा क्लिप एडिटेड है या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।