मुख्यपृष्ठनए समाचारबिहार शराब कांड; इन हत्याओं का दोषी कौन? ...तेजस्वी यादव ने नीतीश...

बिहार शराब कांड; इन हत्याओं का दोषी कौन? …तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछा सवाल

बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब से मौत होने की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब पीने से २४ लोगों की मौत हो गई है। इस शराब कांड पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि इन हत्याओं का दोषी कौन है।
बता दें कि जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। सीवान जिले में अब तक २० लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं छपरा में ४ लोग मौत की नींद में सो चुके हैं। नशे की घूंट लगाने के बाद से कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि सत्ता संरक्षण में जहरीली शराब के कारण २४ लोगों की हत्या कर दी गई है। दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गई। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है। इतने लोग मारे गए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते हैंै।

अन्य समाचार