मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, शादी से...

वाराणसी में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, शादी से लौट रहे दो युवकों की मौत

उमेश गुप्ता/वाराणसी

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने बुधवार की अर्धरात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। राजातालाब से कछवा रोड की ओर जा रहे बाइक सवार नेशनल हाईवे पर खड़ी एक ट्रक से पीछे से टकरा गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दीपू विश्वकर्मा (30 वर्ष) और दीपक गुप्ता (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो भदोही जिले के चौरी थाना अंतर्गत ममहर गांव के निवासी थे।

दोनों युवक राजातालाब बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। किसान इंटर कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गए, जिससे मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन के जरिए हादसे की सूचना दी। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दीपू विश्वकर्मा दो भाइयों में बड़ा था और दिव्यांश नामक एक बच्चे का पिता था। वहीं, दीपक गुप्ता चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। दीपक भदोही में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

मिर्जामुराद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक व खलासी को हिरासत में लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा दुख है, और दोनों युवकों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया।

अन्य समाचार