मुख्यपृष्ठविश्वअमेरिकी आंधी में उड़े दुनिया के अरबपति ... मस्क, लैरी पेज से...

अमेरिकी आंधी में उड़े दुनिया के अरबपति … मस्क, लैरी पेज से लेकर अडानी भी हुए प्रभावित

एजेंसी / वॉशिंगटन
अमेरिकी शेयर बाजार में बीता मंगलवार, अमंगल साबित हुआ। डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी ५०० में भारी गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के इस तूफान में टॉप-१० अरबपतियों को एक ही दिन में करीब १८ अरब डॉलर का झटका लगा। इनमें सबसे अधिक चोट एलन मस्क को पहुंची है, वहीं अडानी ग्रुप के स्टॉक के लगातर टूटने की वजह से गौतम अडानी अब अमीरों की लिस्ट में २ पायदान और लुढ़ककर २७वें पर आ गए हैं।
मंगलवार को एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक के शेयर औंधे मुह गिरे। टेस्ला के शेयर सवा पांच फीसद गिरे तो मस्क को ७ अरब डॉलर से अधिक की चोट लगी। एप्पल इंक से लेकर अमेजन इंक तक और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से लेकर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प तक के शेयर औंधे मुंह गिरे। इसका असर इन कंपनियों से जुड़े पूर्व या वर्तमान सीओ और उनके शेयर होल्डर्स पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन में ७.१२ अरब डॉलर घटकर १८० अरब डॉलर रह गई है। जेफ बेजोस की संपत्ति में मंगलवार को २.६३ अरब डॉलर घटकर ११८ अरब डॉलर रह गई। इसी तरह वॉरेन बफेट से लेकर लैरी पेज तक की दौलत में एक अरब डॉलर से अधिक की सेंध लगी है।

अन्य समाचार