डस्की क्वीन बिपाशा बसु इन दिनों घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं। मगर एक समय वह भी था जब उनके जिगर में बड़ी आग थी और लोग उससे बीड़ी जलाया करते थे। बिपाशा की छवि ही कुछ ऐसी ही थी। गजब का ग्लैमर और हॉट फिगर। ऐसे में जब उन्होंने करण सिंह ग्रोवर को अपना जीवन-साथी चुन लिया तो उनके फैंस की ठंडी आह निकल गई। अब बिपाशा को अपना जीवन-साथी बनाकर ग्रोवर काफी खुश हैं। यह अलग बात है कि यह उनकी तीसरी शादी है। इस बारे में उनका कहना है, ‘ब्रेकअप या तलाक हमेशा बुरा होता है, लेकिन मूव-ऑन करने के बाद एहसास होता है कि जो हुआ अच्छे के लिए हुआ। मेरी पत्नी बिपाशा बसु ने मेरी जिंदगी बदल दी…उन्होंने मुझे मोटिवेट किया है।’ अब जब वे ऐसा कह रहे हैं तो इसे मान लेने में कोई हर्ज नहीं है।