मुख्यपृष्ठनए समाचारबदलापुर नगर परिषद कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदूहृदयसम्राट...

बदलापुर नगर परिषद कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती 

सामना संवाददाता / बदलापुर

२३ जनवरी २०२५ को बदलापुर नगर परिषद कार्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख माननीय बालासाहेब ठाकरे की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर मारुती गायकवाड, (प्रशासक  तथा मुख्याधिकारी), उपनगर अभियंता संदीप टेंभेकर के अलावा नपा के सभी विभाग प्रमुख, अधिकारीगण, कर्मचरियों ने दोनों ही हस्तियों की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करते हुए अभिवादन किया।

अन्य समाचार