बीजेपी विधायकों की चिट्ठी पर राष्ट्रपति कार्यालय ने लिया संज्ञान
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
राष्ट्रपति के एक कदम ने देश की राजधानी दिल्ली में भूचाल ला दिया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के बर्खास्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी कर रही है। इसका संकेत एक पत्र से मिला है, जिसे राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय भेज दिया है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर `आप’ ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हार मान चुकी है। यही वजह है कि वह इस तरह की साजिश रच रही है।
बता दें कि राष्ट्रपति सचिवालय ने दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने के दिल्ली के बीजेपी विधायकों के ज्ञापन का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) को पत्र लिखा है। बीजेपी विधायकों ने ३० अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ज्ञापन देते हुए दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से `संवैधानिक संकट’ पैदा हो गया है। इस पत्र में विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र में शराब नीती से लेकर जल बोर्ड में वित्तीय समस्या समेत कई मुद्दों की बात की गई है। अब देखना होगा कि गृह मंत्रालय इस पर क्या जवाब देता है? अगर गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के लिए हामी भरी तो मुमकिन है कि दिल्ली में प्रेसिडेंट रूल लगा दिया जाएगा।
भाजपा का एक ही काम है
चुनी हुई सरकार को गिराओ!
बीजेपी विधायकों द्वारा दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर मंत्री आतिशी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है। इसलिए भाजपा चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है। भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है। आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल से भाजपा डरती है, इसलिए अब भाजपा ने नया षड्यंत्र रचा है। साथ ही आतिशी ने आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी के जीरो सीट जीतने की बात कही। उन्होंने कहा, `भाजपा साजिश रचकर केजरीवाल की सरकार गिराएगी तो दिल्ली की जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी’