मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को हटाने का आरोप ... यूपी में...

भाजपा पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को हटाने का आरोप … यूपी में यादव-मुस्लिम कर्मचारियों पर रार

चुनाव आयोग पहुंची सपा
सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी में २०२७ में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच रस्साकसी बढ़ गई है। भले ही उपचुनावों का अभी एलान नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सपा ने उपचुनाव वाले इलाकों में यादव और मुस्लिम बीएलओ और सुपरवाइजरों को हटाने का आरोप लगाया है। कल चुनाव आयोग और यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस बारे में शिकायत भेजते हुए मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हटाए गए सुपरवाइजरों की सूची भी सौंपी है। इससे पहले अखिलेश यादव खुद यादव और मुस्लिम कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का आरोप लगा चुके हैं। अयोध्या के सांसद ने तो मतदाता सूची से यादव और मुस्लिम वोटरों का नाम काटने का आरोप लगाते हुए २०२२ की सूची से उपचुनाव कराने की मांग की है। मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार, समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन में मुरादाबाद में उपचुनाव वाले क्षेत्र कुंदरकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में यादव और मुस्लिम बीएलओ और सुपरवाइजर को हटाकर उनके स्थान पर गैर यादव व गैर मुस्लिम बीएलओ और सुपरवाइजर नियुक्त किए जाने की शिकायत की है।

अन्य समाचार