मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा के सहयोगी का सवाल : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सब हिंदू...

भाजपा के सहयोगी का सवाल : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सब हिंदू हैं तो हिंदू असुरक्षित कैसे? …योगी के बयान पर बंटे बीजेपी और जेडीयू

सामना संवाददाता / पटना
बिहार में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर जेडीयू-बीजेपी आमने-सामने हैं। इसे लेकर जेडीयू के बड़े मुस्लिम चेहरे एवं एमएलसी गुलाम गौस ने शुक्रवार को कहा कि इस तरह के नारे की देश में कोई जरूरत नहीं है। हम लोग तो एकजुट हैं, इस नारे की जरूरत उन लोगों को है, जिनको एक संप्रदाय के नाम पर वोट चाहिए। जब देश का प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री सब हिंदू हैं, तो फिर हिंदू कैसे असुरक्षित हो गए? यह जवाब बीजेपी दे।
गुलाम गौस का कहना है कि सारे मुद्दे फेल हो चुके हैं, इसलिए इस तरह का नारा दिया जा रहा है कि बंटेगे तो कटेंगे। मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी का है। इस पर बात नहीं हो रही है। हिंदू-मुस्लिम में एकता थी, भाईचारा था। तब ही अंग्रेज डर गए, देश से चले गए और देश आजाद हुआ। बिहार में ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा नहीं चलेगा। बिहार में बहार है। नीतीश की सेक्युलर छवि है।
आरजेडी ने भी लगाए पोस्टर
बता दें कि बीजेपी की तरफ से यूपी समेत देशभर के कई राज्यों में पोस्टर लगाए गए हैं कि हिंदू तब ही सुरक्षित रहेंगे, जब एकजुट रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। जदयू इससे सहमत नहीं है। इस मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू तब आमने-सामने हैं, जब पटना में कल आरजेडी की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया कि न बटेंगे न कटेंगे, तेजस्वी से जुड़ेंगे और तेजस्वी को २०२५ का सत्ताधीश बताया गया है।

अन्य समाचार