सामना संवाददाता / नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पुलवामा बना सकते हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं। वे राम मंदिर पर हमला करेंगे, भाजपा के बड़े नेताओं को मार देंगे। मलिक ने कहा कि ‘सत्ता के लिए वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।’ मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘उन्हें संसद की बिल्कुल भी परवाह नहीं है, वे गलत रास्ते पर हैं। इसलिए उन्हें अब चले जाना चाहिए। क्या नुकसान के बाद जाना अच्छा लगेगा? मुझे यकीन है कि वे २०२४ में नहीं जीतेंगे।’ सत्यपाल मलिक का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है। महज ४० सेकंड का ये वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि मलिक ने एक भयानक कहानी बताई है। वर्ष २०२४ में प्रधानमंत्री पद बरकरार रखने के लिए नरेंद्र मोदी क्या कर सकते हैं? इस संबंध में कभी उनके करीबी रहे जम्मू-कश्मीर और गोवा के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का सनसनीखेज दावा यह वीडियो ‘महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस’ पेज से ट्वीट किया गया है।