मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनावी नतीजों में भाजपा कर सकती है हेराफेरी! ...देरी से वोटिंग आंकड़े...

चुनावी नतीजों में भाजपा कर सकती है हेराफेरी! …देरी से वोटिंग आंकड़े जारी करने पर विपक्ष ने उठाए सवाल

चुनाव आयोग पर साधा निशाना
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान के फाइनल आंकड़े १० दिनों के बाद जारी किए जाने को लेकर विपक्ष ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देरी से वोटिंग आंकड़े जारी करने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा के केंद्र में सत्ता संभालने से पहले यह डेटा आसानी से उपलब्ध हो जाता था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह बहुत परेशान करने वाला है। नतीजों में हेरफेर पर गंभीर आशंकाएं पैदा करता है। चुनाव आयोग ने पहले दो चरणों के अंतिम मतदान आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। केवल अनुमानित मतदान प्रतिशत ही सामने रखे गए हैं। किसी संसदीय क्षेत्र में रजिस्टर कुल मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नहीं हैं। दरअसल, मंगलवार को चुनाव आयोग ने आंकड़ा जारी कर दिया। इस आंकड़े के मुताबिक, पहले चरण में ६६.१४ और दूसरे चरण में ६६.७१ प्रतिशत मतदान हुआ है।

अन्य समाचार