परनीत कौर का विरोध करने जमा हुए थे किसान
सामना संवाददाता / च़ंडीगढ़
चुनाव प्रचार करने के लिए कल पटियाला के गांव सेहरा में पहुंची भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर के विरोध के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ६० वर्षीय सुरिंदरपाल सिंह (निवासी गांव आकड़ी) के तौर पर हुई है, वहीं मौके पर पहुंचे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इसे कत्ल करार देते सख्त कार्रवाई की मांग की है। पंधेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर संघर्ष मोर्चा के किसान नेताओं को बुला लिया है। जल्द ही बैठक करके मामले में आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा। उधर, परनीत कौर का कहना है कि किसान को धक्का नहीं मारा गया, बल्कि वह खुद ही खड़ा-खड़ा गिर गया।
सियासत भी गरमाई
वहीं इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। किसान की मौत की खबर सुनते ही कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी अस्पताल पहुंचे और किसानों से बात की। पटियाला से अकाली दल प्रत्याशी एन.के. शर्मा ने कहा है कि भाजपा की परनीत कौर के कार्यक्रम के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक किसान की मौत बेहद दुखदाई घटना है। उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात करके पार्टी की तरफ से समर्थन दिया। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के बॉर्डरों को सील किया हुआ है और किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। लोकतंत्र में विरोध करना किसानों का मौलिक अधिकार है। किसानों ने पहले ही एलान किया हुआ है कि वह मांगें पूरी न होने के चलते भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करेंगे तो फिर क्यों किसानों के साथ धक्का-मुक्की की गई। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर का किसानों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। समाना, नाभा, राजपुरा व बहादुरगढ़ में परनीत कौर को घेरकर किसानों ने नारेबाजी की थी।
गांव सेहरा में प्रचार करने पहुंची थीं परनीत कौर
परनीत कौर गांव सेहरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं, लेकिन जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में किसान पहुंच गए। किसानों ने परनीत के काफिले को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान किसानों को हटाने के लिए हुई धक्का-मुक्की में गांव आकड़ी का किसान सुरिंदरपाल सिंह (६०) बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत उठाकर सरकारी राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया कि हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले एक नेता ने किसान को पीछे करने के लिए धक्का मारा था, जिस कारण उसकी मौत हुई है। पीड़ित परिवार की मांग है कि जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।