नीमच। लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जनपद अध्यक्ष को ५० हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि बीजेपी नेता और सरपंच ने ही भाजपा के जिला अध्यक्ष को रंगे हाथ पकड़वा दिया। लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि गोपाल शरण के बारे में शिकायत मिली थी कि वह ग्राम पंचायत खोर के सरपंच से सामुदायिक भवन की राशि में से ५० हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसी शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शरण को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से रिश्वत की ५० हजार रुपए की रकम भी बरामद कर ली गई है। बता दें कि सरपंच बलराम जाट ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। इसे लेकर वे लगातार निवेदन कर रहे हैं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना है कि यदि ५ लाख की राशि स्वीकृत करानी है तो ५० हजार रिश्वत देनी पड़ेगी।