विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
कुशनगरी (सुल्तानपुर) में निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर ‘फजीहत’ झेल रही भाजपा ने गलती सुधारने के बजाय ऐन वक़्त एक और गलत फैसला ले डाला है। विभिन्न वार्ड में सभासद पद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनावी समर में उतरे अपने वर्षों पुराने जमीनी कार्यकर्ताओं को पुचकारने,समझाने-बुझाने के बजाय बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिले की एक पालिका व चार नगर पंचायतों में पार्टी काडर के निष्कासित कार्यकर्ताओं की संख्या २३ है। जिनमें २ सिटिंग सभासद व १ सभासद के पति भी शामिल हैं। ये सभी भाजपा के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दल चुनावी समर में उतरकर ताल ठोंक रहे हैं।
सुल्तानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पदों व नगर पालिका के सभासद पद के लिए भाजपा के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण या पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने के कारण व अनुशासनहीनता के आरोपों की पुष्टि के बाद ६ वर्ष के लिए निष्कासन की ये कार्रवाई की गई है। पार्टी से निष्कासित भाजपाइयों में कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे विजय भान सिंह मुन्ना, कोइरीपुर में पूनम जायसवाल के पति राजेश जायसवाल, प्रतिभा साहू के पति सौरभ साहू, दोस्तपुर भाजपा के मंडलाध्यक्ष संजय कसौधन,भानमती गौतम, मंजू सोनकर, किरण सोनकर एवं शांति देवी शामिल हैं। वहीं लंभुआ में व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी, सुल्तानपुर नगर पालिका क्षेत्र की ठठेरी बाजार में पार्टी के ‘बागी’ आकाश जायसवाल अक्कू,घासीगंज के सिटिंग सभासद संदीप गुप्ता, शास्त्रीनगर के ‘संघनिष्ठ’ कार्यकर्ता व भाजपा के जिला प्रवक्ता विजय रघुवंशी के भतीजे आशीष रघुवंशी, सीताकुंड वार्ड के बागी अरुण तिवारी, पयागीपुर वार्ड में गिरीश कुमार मिश्र,खैराबाद वार्ड में राज्यपाल से नामित रहे सभासद व जनसंघ काल के कार्यकर्ता विजय सेक्रेटरी,लालडिग्गी में दीप सिंह, बढ़ैयावीर वार्ड में कुंवर प्रताप सिंह,अनूप मिश्र, नरायणपुर वार्ड में सत्यनारायण सिंह, राजेश्वर सिंह,विवेक नगर में अनुराग श्रीवास्तव व अमित पांडे, घोसियाना में बागी प्रत्याशी राम सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।