मुख्यपृष्ठनए समाचार`भाजपा ने महाराष्ट्र को बजट में कद्दू दिया' - रोहित पवार

`भाजपा ने महाराष्ट्र को बजट में कद्दू दिया’ – रोहित पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट २०२४-२५ पेश करते हुए बिहार और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए बड़े फंड की घोषणा की। जबकि महाराष्ट्र स्तर पर निराशा फैल गई है। बजट में मोदी सरकार की बैसाखी के तौर पर सहयोग करने वाले जेडीयू और टीडीपी के प्रदेश क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश पर पैसों की बारिश हुई है। देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले चंद्राबाबू नायडू और नीतीश कुमार को मोदी ने रिटर्न गिफ्ट दिया है। इसीलिए अब केंद्र सरकार की आलोचना भी हो रही है। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता रोहित पवार ने भी बजट पर बात करते हुए केंद्र की सरकार और महाराष्ट्र में महायुति के नेताओं की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि देश के खजाने में सबसे ज्यादा पैसा इकट्ठा करने वाले महाराष्ट्र के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार नहीं करने वाली बीजेपी सरकार कम से कम इस साल तो कुछ अच्छा करेगी। कम से कम महाराष्ट्र से छीनी गई परियोजनाओं को देखते हुए भारी-भरकम फंड और नई परियोजनाएं मुहैया कराने के साथ ही आगामी विधानसभा को देखते हुए कुछ अलग घोषणाएं करेंगी, लेकिन दुर्भाग्य है कि बीजेपी सरकार ने अपनी परंपरा कायम रखते हुए महाराष्ट्र को एक कद्दू दिया है।

अन्य समाचार