सामना संवाददाता / ठाणे
राष्ट्रवादी (शरद चंद्र पवार )पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए टोरेंट पावर कंपनी से करोड़ों रुपए लिए हैं, इसलिए भिवंडी में टोरेंट कंपनी की दबंगई बढ़ गई है। आव्हाड ने आगे कहा कि भाजपा ने ‘चंदा दो, धंधा लो, जैसा कार्य बिजनेसमैन और बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। अपने फायदे के लिए देश के नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ करने वाली भाजपा को आम नागरिक चुनाव में उसकी जगह दिखाए बिना शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान देश में गुंडागर्दी और ड्रग माफियाओं का राज है।
राष्ट्रवादी पार्टी (शरद चंद्र पवार) के नेता सुरेश म्हात्रे (बाल्या मामा) भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। भिवंडी शहर के आम पाड़ा में शुक्रवार शाम को पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा को संबोधित करते हुए आव्हाड ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। भिवंडी में टोरेंट पावर का मुद्दा गंभीर हो गया है। भिवंडी में टोरेंट कंपनी का दुरुपयोग सिर्फ इसलिए बढ़ा है क्योंकि बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए टोरेंट पावर कंपनी से करोड़ों रुपए लिए हैं। भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार चुनावी धोखाधड़ी की तरह जनता के सामने आ गया है और भाजपा सरकार के दौरान देश में गुंडागर्दी और ड्रग माफिया बढ़ गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा ड्रग माफिया गुजरात में हैं और गुजरात सरकार उनका समर्थन कर रही है। कपिल पाटील हमेशा भिवंडी लोकसभा में ३५ हजार करोड़ के विकास की बात करते रहते हैं। सुरेश म्हात्रे ने गंभीर आरोप लगाया कि कपिल पाटील केवल कमीशन खाने वाले सांसद हैं, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि भिवंडी का विकास कहां हुआ है। उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर वह सांसद बने तो टोरेंट पावर को भिवंडी से जरूर बाहर कर देंगे।