मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी किए गए भाजपा के गीत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज सड़क छाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।
सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। भाजपा ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक गीत जारी किया है। जिसमें सपा राज में कानून व्यवस्था को लेकर कटाक्ष किया गया है। इस पर शिवपाल ने नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष के किसी एक नेता के संघर्षों से डरती है तो वह शिवपाल यादव हैं। विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष व सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कई बार तकरार देखा गया।लेकिन शिवपाल यादव और योगी आदित्यनाथ में टकराव की स्थिति बड़ी मुश्किल से दिखाई दिया है। कई बार शिवपाल यादव भाजपा मंत्रियों पर हमलावर दिखे तो योगी आदित्यनाथ उन्हें रगड़ने के मौके पर वॉक ओवर देते देखे गये। यही नहीं योगी बहुत बार अखिलेश की ओर देख कर यह कहते सुने गये कि आप पहले चाचा की इज्ज़त करिये। इससे पहले मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में शिवपाल यादव हमलावर थे तब भाजपा वहां टकराव टालती दिखी। अब एक बार फिर शिवपाल हमलावर हुये हैं तो देखतेहैं कि नगर-निकाय चुनाव में कब तक जुबानी जंग तल्खी का रूप नहीं ले पाती है।