मुख्यपृष्ठनए समाचार‘निर्लज्जता पर उतरी है बीजेपी!’ ...चुनाव आयोग के संशोधन का कांग्रेस ने...

‘निर्लज्जता पर उतरी है बीजेपी!’ …चुनाव आयोग के संशोधन का कांग्रेस ने किया विरोध

सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कांग्रेस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए निर्वाचन संचालन नियम में बदलाव किए जाने को मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने रिट याचिका दायर की है। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘निर्वाचन संचालन नियम, १९६१ में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि निवॉचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है। इस पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है इसलिए इसे एकतरफा और सार्वजनिक विचार-विमर्श के बिना इतने महत्वपूर्ण नियम में इतनी निर्लज्जता से संशोधन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
रमेश ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा तेजी से कम हो रही है और उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इसे बहाल करने में मदद करेगा।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो