यूपी में बीजेपी की हालत खराब
सामना संवाददाता / लखनऊ
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए सकारात्मक सौहार्द का नया इतिहास लिखने वाली है। पीडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उनकी राजनीति को शोषण करने वाली नकारात्मक राजनीति बताया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आम जनता का शोषण करने वाली, समाज को तोड़ने वाली नकारात्मक राजनीति करने वाली भाजपा के पास पीडीए की पॉजिटिव पॉलिटिक्स का कोई जवाब नहीं है। इसीलिए भाजपा के अपने ही लोगों में हड़बड़ाहट है। पीडीए ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा है। भाजपा के तथाकथित सहयोगी भी या तो किसी बहाने से भाजपा से बाहर आना चाहते हैं या वैचारिक दूरी दिखाना चाहते हैं। कोई चिट्ठी को माध्यम बना रहा है, कोई अपनी नाराजगी भरे बयान को और कोई अंदरूनी जनप्रतिनिधि ऐसे किसी वीडियो को। भाजपाई खेमे की चिंता सिर्फ यूपी के २०२७ के चुनाव हारने की ही नहीं है, बल्कि भविष्य का हर चुनाव हारने की है। पीडीए एक नव जागरण है। आज की जागरूक जनता में जो नई सामाजिक-आर्थिक चेतना आ गई है, उसी का नाम पीडीए है।
४२ साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने प्रतापगढ़ के पट्टी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ही सरकार में अफसरों के काम-काज पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे कहने में संकोच भी नहीं है कि मेरे राजनीतिक जीवन के ४२ सालों में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे…न देख सकते थे, वो अकल्पनीय है।
२०२७ में पीडीए की सपा सरकार बनने जा रही है, ये भाजपाई भी स्वीकार कर रहे हैं। यूपी में भयंकर भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, कुशासन, भाजपाई और सरकारी गुंडई खुलकर हावी है। कल खुद सीएम योगी के स्वजातीय ठाकुर भाजपा नेता मोती सिंह ने यूपी में योगी नेतृत्व में भयंकर भ्रष्टाचार को स्वीकार किया है।
-अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया