सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़, भारत के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण है। बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भीड़ की वजह से अचानक भगदड़ मच गई, जिससे ९ यात्री घायल हो गए। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया `एक्स’ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,`उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे हैं जब उनके पीछे ऐसी बुनियाद हो जो जनता की सेवा के लिए असल में काम करे। जब सार्वजनिक संपत्ति के रख-रखाव के अभाव और उपेक्षा के कारण लोगों की जान जाने लगे और पुल, प्लेटफार्म या मूर्तियां रिबन काटने के साथ ही गिरने लगें, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।’
उन्होंने आगे लिखा, `हाल ही में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर हुई भगदड़, भारत के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी में सबसे ताजा उदाहरण है। पिछले साल जून में बालासोर ट्रेन हादसे में ३०० लोगों की जान चली गई, लेकिन पीड़ितों को मुआवजा देने के बजाय भाजपा सरकार ने उन्हें लंबे कानूनी दांव-पेंच में उलझा दिया है। सोचिए जरा जब छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तक मात्र ९ महीने में गिर जाती है, इसका साफ मतलब है इरादा सिर्फ प्रचार था। इसमें न ही शिवाजी महाराज का सम्मान था और न जनता की सुरक्षा का ध्यान। उन्होंने कहा कि आज देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है, जो गरीबों की स्थानीय जरूरतों का भी ध्यान रखे, जो व्यापार को सरल, यात्रा को सुगम और लोगों को सुरक्षित रखे। हमें बस जरूरत है प्रभावी और पारदर्शी सिस्टम की, जिसका लक्ष्य जनसेवा हो और फोकस देश के मजबूत भविष्य की बुनियाद। बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भीड़ की वजह से अचानक भगदड़ मच गई।