- अन्य विपक्षी दलों से भी मांगेंगे समर्थन
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र की भाजपाई सरकार केंद्रीय एजेंसियों को हथियार बनाकर विपक्षी दलों एवं नेताओं को खत्म करने की कोशिश लगातार करती रही है। भाजपाई सरकार की मनमानी और दादागीरी से विपक्ष आजीज आ चुका है। इसलिए अब विपक्ष भी मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए एकजुट होने लगा है। विपक्ष ने इसके लिए मोदी सरकार को सबसे पहले राज्यसभा में पटखनी देनी की तैयारी की है। इसके लिए बिहार और दिल्ली की राज्य सरकारों ने हाथ मिला लिया है और अब दूसरे विपक्षी दलों को भी वे साथ लाने के प्रयासों में जुट गई हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। सीएम नीतिश के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा भी मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान दिल्ली में सर्विसेज मामले में केंद्र के अध्यादेश को लेकर चर्चा हुई। केजरीवाल ने जेडीयू नेता नीतिश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से इस मामले में राज्यसभा में समर्थन की अपील की। ‘आप’ के संयोजक ने कहा था कि केंद्र के अध्यादेश को लेकर वो विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगेंगे। बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं नीतिश जी और तेजस्वी जी का धन्यवाद करता हूं। वो हमारे समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर इसके खिलाफ लड़ेंगे। वो पूरे देश में विपक्ष को इकट्ठा करने में जुटे हैं, मैंने उनसे निवेदन किया है कि अगर सारा विपक्ष इकट्ठा हो जाता है तो इस अध्यादेश को राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह एक तरह से २०२४ का सेमीफइनल होगा। पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि २०२४ के चुनाव में भाजपा हार रही है।
निर्वाचित सरकार को पंगू बनाने का प्रयास
केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया था, उसमें कोर्ट ने सारे पावर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दिए थे। लेकिन आठवें दिन ही अध्यादेश जारी कर केंद्र सरकार ने उसे पलट दिया और चुनी हुई सरकार को पंगू बना दिया। अब पावर मिलने के बाद एलजी दिल्ली चलाएंगे।
ये संविधान के खिलाफ है। वहीं सीएम नीतिश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो कुछ भी करने की कोशिश हो रही है। यह तो एक विचित्र बात है, अब जरा संविधान को देख लीजिए।
जो सरकार को अधिकार दिया गया है, उसे आप कैसे हटा सकते हैं। इसलिए तो हम कह रहे हैं विपक्ष एकजुट हो, जो केजरीवाल जी कह रहे हैं हम पूरी तरह से इनके साथ हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की मुलाकात इसलिए है क्योंकि भाजपाई केंद्र सरकार नॉन भाजपा स्टेट्स को तंग कर रही है, उनको परेशान कर रही है। हम केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं क्योंकि इनके साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रही है। ये दिखता है कि लोकतंत्र पर खतरा है, ये लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, जो हम होने नहीं देंगे। हम सब लोग देशहित के लिए काम करेंगे। गौरतलब हो कि यह नीतिश और केजरीवाल के बीच पिछले लगभग एक महीने में दूसरी मुलाकात है। बिहार के मुख्यमंत्री ने २०२४ के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत १२ अप्रैल को केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।