सामना संवाददाता / मुंबई
कोकण के राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर राज्य में सियासत जारी है। विपक्ष इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहता, इसलिए राज्य में लगातार आंदोलन चल रहे हैं। विपक्ष इस मुद्दे के सहारे महायुति सरकार को घेरने में बहुत हद तक सफल भी साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार पूरी तरह से विपक्ष के निशाने पर हैं। इसके मुताबिक, इस घटना को लेकर नागपुर के एक इलाके में एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में जो लिखा है उसके चलते यह बैनर सुपरहिट हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी जोरदार चर्चा हो रही है।
दरअसल नागपुर के कई स्थानों पर यह पोस्टर लगा है। इस पोस्टर पर लिखा है ‘महाराज हमें क्षमा करें’ शहर में यह पोस्टर कांग्रेस नेता प्रफुल्ल गुडधे पाटील की ओर से लगाया गया है। इस पोस्टर के बाद से भाजपा तिलमिला गई है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि प्रतिमा के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। हालांकि, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य सरकार ने राज्य की जनता से माफी मांगी है और यहां किले में फिर से एक भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की गई। लेकिन विपक्ष ने अब पोस्टर बाजीकर सत्ता पक्ष एवं भाजपा को घेरा है।