बीजेपी के दलित सांसद का अपनी ही पार्टी से सवाल
सामना संवाददाता / कर्नाटक
कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दलित नेता रमेश जिगाजिनागी ने पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा किया है कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री ऊंची जातियों से हैं और दलितों को दरकिनार किया गया है। बता दें कि ७२ साल के रमेश जिगाजिनागी ७ बार सांसद रहे हैं और सूबे के कद्दावर दलित नेताओं में गिने जाते हैं। २०२४ के लोकसभा चुनाव में विजयपुरा सीट से जीत दर्ज करने वाले जिगाजिनागी २०१६ से २०१९ तक राज्य मंत्री भी रहे हैं। भाजपा में शामिल होने से पहले वह जनता पार्टी, जनता दल, लोक शक्ति और जनता दल यूनाइटेड में रह चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनका दर्द छलक पड़ा और मंत्री न बनाए जाने से आहत सांसद ने अपना दुखड़ा सुनाया। २०२४ के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह न बना पाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिगाजिनागी ने कहा, `आप लोग ही बताइए कि यह वैâसा न्याय है या अन्याय है?’