मुख्यपृष्ठनए समाचारजानबूझकर भाजपा दिलवा रही भड़काऊ बयान ...कंगना ने किसानों का किया अपमान,...

जानबूझकर भाजपा दिलवा रही भड़काऊ बयान …कंगना ने किसानों का किया अपमान, पीएम मोदी को देना चाहिए जवाब

सामना संवाददाता / चंडीगढ़
भाजपा सांसद कंगना रनौत के कृषि कानून, २०२० को दोबारा लाने की बात पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि भाजपा सामाजिक तनाव पैदा करने के लिए अपने सांसदों से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवा रही है। भाजपा अपने सांसदों को समाज में नफरत पैâलाने वाली टूल किट की तरह इस्तेमाल कर रही है।
आप के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लाने की बात करना देश के करोड़ों किसान और जान गंवाने वाले ७५० किसानों का अपमान है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। अगर वह किसानों के साथ हैं तो उन्हें तुरंत कंगना पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कंग ने पीएम से सवाल करते हुए कहा कि आपने किसानों से माफी मांगकर तीनों कृषि कानून वापस लिए थे। आपने कहा था कि कानून बनाने में हमसे गलती हुई, फिर आपके सांसद इस पर उल्टा बयान क्यों दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि कंगना रनौत अक्सर समाज में बंटवारा और भाईचारा खराब करने वाला बयान देती रहती हैं। वह किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले ७५० किसानों का मजाक उड़ा रही हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। उन्हें बताना चाहिए कि भाजपा और आप किस तरफ हैं?

उन्होंने कहा कि भाजपा तुरंत कंगना पर कार्रवाई करें नहीं तो इसका साफ मतलब होगा कि कंगना रनौत से स्क्रिप्टेड बयानबाजी करवाई जा रही है, ताकि समाज में बंटवारा हो। पंजाब की भाजपा यूनिट का दिल्ली में न ही कोई सुनने के लिए तैयार है और न ही कोई मिलता है।

अन्य समाचार