मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रचार का जिम्मा संभाल रहे पार्टी मुखिया मायावती के भतीजे एवं उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि जो लोग बसपा को बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाते हैं वह एकदम गलत हैं। हमने कभी बीजेपी की मदद नहीं की है। उत्तर प्रदेश में इस लोकसभा चुनाव में हमने जैसे उम्मीदवार उतारे हैं, इससे सबसे ज्यादा परेशान तो बीजेपी ही है। आकाश आनंद ने आगे कहा कि ‘बीएसपी कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, लेकिन हां, मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि सत्ता के लिए पार्टियों का इस्तेमाल जरूरी, तो अगर हमें सत्ता बनाने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ेगी तो हम इस्तेमाल करेंगे।’
आकाश आनंद इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन वे पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। उन्होंने पहली रैली यूपी के नगीना लोकसभा सीट पर की है। इस सीट से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। मंच पर आक्रामक और वार्ता में विनम्र आनंद ने कहा कि चंद्रशेखर का तरीका बहुत आक्रामक है। हमारा किसी से कोई कंपटीशन नहीं है। उनके सियासत का तरीका गलत है। हमारा समाज सड़क पर हिंसा की सियासत नहीं करता। हमारी पॉलिटिक्स बहुजन को जोड़कर उन्हें मजबूत करके सत्ता हासिल करना है। बहुजन समाज के लोग आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं हैं कि रोज-रोज मुकदमा लड़ने के लिए कचहरी का चक्कर काटें। हमारी लड़ाई अलग है, जिसे बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने मार्ग दिखाया, मान्यवर कांशीराम ने उसे मिशन बना कर सबको जागरूक किया, बहन कुमारी मायावती ने उस मिशन को कायमाब करके दिखा दिया।
उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जीत और हार के आंकड़े पर नहीं बता सकते, लेकिन बीएसपी सबको चौंकाएगी। कांग्रेस और सपा से हाथ मिलाने के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और सपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है। राहुल गांधी और अखिलेश को अगर आप युवा नेता कहते हैं, तो उनकी उम्र तो 45 साल से उपर की है और राहुल गांधी को तो आप जानते ही हैं, अगर वो युवा है तो फिर हम क्या हैं।