सामना संवाददाता / लखनऊ
देश में पहले चरण का चुनाव हो चुका है और अब दूसरे चरण का मतदान होना है। कम वोटिंग होने पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा को उसके समर्थकों का भी वोट नहीं मिला है।
सपा नेता ने पीएम मोदी के हालिया आपत्तिजनक हिंदू-मुसलमान वाले चुनावी भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘दरअसल, भाजपा ऐसा बयान इसीलिए दे रही है क्योंकि उसके अपने समर्थक तक उसको वोट नहीं दे रहे हैं। प्रथम चरण की वोटिंग के बाद ये हताशा भरा बयान देश से भाजपा की सरकार जाने का सबसे पहला बयान भी है और रुझान भी है। ये भाजपा की अपनी हार की स्वीकारोक्ति है। पूर्व सीएम ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है और इसकी माफी नहीं है। सपा चीफ ने लिखा- भाजपा के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ पैâला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है। एक तरफ वो दावा कर रहे हैं कि ४०० सीट पाकर जीतने वाले हैं; दूसरी तरफ वो विपक्ष के जीतने पर क्या होगा कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं। सच तो ये है कि वो अपने मन की बात किसी और के ऊपर डालकर कह रहे हैं।