मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर फेक नैरेटिव फैला रही है भाजपा!...

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर फेक नैरेटिव फैला रही है भाजपा! -कांग्रेस का आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज नागपुर में आयोजित संविधान सभा में मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह अफवाह फैलाई गई है कि ६ नवंबर को होने वाली इस सभा में मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया गया है। संघ की शिक्षा के अनुरूप और हमेशा झूठ बोलने की अपनी आदत के कारण उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सभा को लेकर दुष्प्रचार किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने मीडिया से अपील की है कि वह भाजपा द्वारा पैâलाई गई अफवाहों पर विश्वास न करें, क्योंकि मीडिया को संविधान सम्मान सभा की लाइव फीड कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब से मिलेगी।
इस संबंध में बोलते हुए अतुल लोंढे ने कहा कि भाजपा ने यह गलत सूचना फैलाई है, क्योंकि संविधान सम्मान बैठक रेशम उद्यान में कवि सुरेश भट्ट सभागार में आयोजित की जा रही है। राहुल गांधी हमेशा मीडिया की आजादी के समर्थन में रहते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के अलावा इंटरव्यू भी देते हैं। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ११ साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। क्या मोदी मीडिया से डरते हैं? बीजेपी राज में मीडिया की आजादी के मामले में भारत सबसे निचले पायदान पर है। मीडिया को गोदी मीडिया क्यों कहा जाता है? अतुल लोंढे ने यह भी कहा कि बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट को क्यों कहना पड़ा कि टीवी पर चर्चाएं एकतरफा हो रही हैं।

अन्य समाचार